रायपुर. आज संयुक्त चिकित्सक संघ एवं छ. ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण धरसींवा विधायक अनुज शर्मा के रायपुर कार्यालय पर सौजन्य मुलाकात कर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं ई.एच. चिकित्सकों की प्रशासनिक परेशानियों से अवगत कराया गया, संघ का एक सूत्रीय माँग हैं कि सभी इलेक्ट्रो होमियो पैथी चिकित्सको को छ.ग.मे भी अपने पैथी में चिकित्सकीय कार्य करने देने की पात्रता शासन स्तर पर दिया जाय और छ.ग. नर्सिंग एक्ट के अन्तर्गत इन चिकित्सको को क्लिनिक चलाने देने में परेशान न किया जाय. ज्ञात हो कि हमारे पडोसी राज्य मध्यप्रदेश व रास्थान में इलेक्ट्रोहोमियो पैथी पद्धति के चिकित्सको को अपने पैथी में इलाज करने का शासन स्तर में कानूनी पात्रता दिये गये हैं , साथ ही हमारे देश की सबसे बडी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पैथी के चिकित्सको को अपने पैथी में चिकित्सकीय कार्य करने देने का फैसला पूर्व में ही चिकित्सको के पक्ष में दिये जा चूके हैं .
संघ का वृहद सम्मेलन इस पैथी के जनक ,डाँ मैटी जी के जयंती पर 11 जनवरी 2025 को धमतरी में आयोजीत किये जायेंगे जिसमे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी को आमंत्रित करने का निवेदन संघ द्वारा किये जा चूके हैं .
आज माननीय विधायक अनूज शर्मा से मुलाकात के दौरान
डॉ. राजेंद्र चुटे, डॉ. पी.पी. मिश्रा, डॉ. सूर्या साहू, डॉ. उमेश मिश्रा, डॉ. श्रीमति तृष्णा साहू, श्री डी.पी. जोशी (एडव्होकेट), डॉ. नीलेश थावरे, डॉ. डी. आर. सिन्हा सहित संघ के अन्य चिकित्सक शामिल रहें ।