राजस्थान के झालावाड़ जिले के जेताखेड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पति-पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में मातम और सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नागू सिंह और उनकी पत्नी संतोष बाई के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को चौमहेला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार में किसी गंभीर समस्या के संकेत नहीं थे, लेकिन अचानक इस तरह की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह कदम क्यों उठाया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और परिवार की पृष्ठभूमि व परिस्थितियों का विश्लेषण किया जाएगा. इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और लोग दहशत में हैं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेड़ी में एक मकान में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर चौमहेला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतकों में नागू सिंह (38), उनकी पत्नी संतोष बाई (30), बेटा युवराज सिंह (7) और 3 साल का छोटा बेटा शामिल है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे, लेकिन उससे पहले एफएसएल टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.) aajtak.in