हैदराबाद। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ। बुधवार (4 दिसंबर ) की रात हैदराबाद के संध्या थिएटर में आयोजित ‘पुष्पा-2’ फिल्म स्क्रीनिंग में भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। अल्लू अर्जुन के फैंस उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।
अल्लू अर्जुन से मिलने की चाह में बेकाबू हुई भीड़
थिएटर के बाहर आरटीसी एक्स रोड्स पर भारी संख्या में फैंस जमा हुए थे। सभी अल्लू अर्जुन से मिलने की कोशिश में थिएटर के पास धक्का-मुक्की करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर कई लोग जमीन पर गिर गए और घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस की तैयारी में कमी से हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे का एक बड़ा कारण सिक्योरिटी में कमी भी थी। स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन समय पर नहीं पहुंचे, जिससे फैंस की भीड़ बढ़ती चली गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या उतनी नहीं थी, जितनी जरूरत थी। जैसे ही अल्लू अर्जुन पहुंचे, फैंस नियंत्रण से बाहर हो गए। कई वीडियो में फैंस को बेहोश होते और पुलिस को उन्हें संभालते देखा गया।
फैंस ने हादसे पर नाराजगी जाहिर की
फैंस और फिल्म प्रेमियों ने इस हादसे पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि बेहतर इंतजाम होते तो यह घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग पटना के गांधी मैदान में हुई थी। वहां भी बड़ी संख्या में फैंस अभिनेता को देखने पहुंचे थे।