Home » पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती समारोह में शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती समारोह में शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रायपुर, 10 दिसंबर 2024: शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में आज पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएड और एम.एड के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति माननीय श्री बलदेव भाई शर्मा जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक आदर्श शासक होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थीं। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत संघचालक माननीय श्री टोपलाल वर्मा ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे अहिल्याबाई होल्कर ने मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने राज्य को समृद्ध बनाया और लोगों के जीवन में सुधार लाया। उन्होंने अपने भाषण में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, श्री आलोक शर्मा ने महाविद्यालय के मुख्य ध्येय और प्रेरक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाविद्यालय के संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे यह महाविद्यालय शिक्षकों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ डी के बोदले ने किया। उन्होंने अपनी कुशलता से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। छात्र-छात्राओं ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित निबंध, चित्रकला और रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। इनमें से कुछ प्रस्तुतियां बेहद प्रभावशाली थीं। डॉ कल्पना देशमुख के मार्गदर्शन में निबंध, चित्रकला और रिसर्च पेपर लेखन प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।यह आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और कार्यों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक प्रयास था। साथ ही, इस आयोजन ने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन और कार्यों से प्रेरित होने का एक अवसर प्रदान किया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement