उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान करने और डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को पुलिस ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में एक प्ले स्कूल के शौचालय के बल्ब होल्डर में एक हिडेन कैमरा पाए जाने के बाद से स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल की एक टीचर ने पुलिस को बताया कि जब वह 10 दिसंबर को स्कूल के वाशरूम में गई, तो उसने बल्ब होल्डर में कुछ संदिग्ध देखा. उसमें एक जासूसी कैमरा लगा हुआ था.
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को इस बारे में बताया तो उन्होंने कथित तौर पर इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया और उन्हें कोई जवाब भी नहीं दिया. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता का दावा है कि जब उसने सुरक्षा गार्ड से बात की तो उसने बताया कि यह कैमरा निदेशक ने ही लगवाया है.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सहाय ने ये जासूसी कैमरा ऑनलाइन ऑर्डर किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि स्कूल टीचर ने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी उन्हें स्कूल के वॉशरूम में एक जासूसी कैमरा मिला था और उन्होंने उसे निदेशक को दे दिया था.
पुलिस के पूछताछ में आरोपी प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल चला रखा है. यह स्कूल उसने अप्रैल 2024 से शुरू किया था.उसने एक हिडन कैमरा ऑनलाईन 2200 रुपये में मंगवाया था, जिसमें किसी प्रकार की रिकार्डिंग नही होती थी कभी कभी वो इसे लाइव देखता था.पुलिस को आरोपी ने बताया कि उस कैमरे को मैंने बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगा दिया था इसलिए उसकी जानकारी अन्य किसी को नही थी.यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वाशरूम में लगा था.
बीते नवंबर में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां के एक निजी स्कूल में छात्राओं के बाथरूम के पास खुफिया कैमरा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है. छात्राओं की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया. उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई.