अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचा ध्वंस मामले का आज 28 साल बाद लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया और इस फैसले के कुछ घंटों बाद ही एक व्यक्ति ने फोन करके उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति ने एसएसपी को फोन किया और कहा कि, 24 घंटे के अंदर गोरखनाथ मंदिर उड़ा दूंगा। बचा सकते हो तो बचा लो। एसएसपी को इस तरह की धमकी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ गए। वहीं, आनन-फानन में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाकर कड़ी की गई। हालांकि, फोन करके इस तरह की धमकी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को एसएसपी को फोन कर गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति बासगांव इलाके के रहने वाला है। पूछताछ में उसकी पहचान बांसगांव निवासी शिवेंद्र सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि, आरोपित मानसिक रूम से बीमार है और इससे पहले भी एक बार गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी देने के आरोप में वह गिरफ्तार हो चुका है। तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शान्ति भंग करने के आरोप में जेल भेजा था। साथ ही इस दौरान बांसगांव निवासी शिवेंद्र सिंह को पुलिस ने आरोपित को मानसिक बीमार मानकर सारा मामला हल्के में निपटा दिया था, लेकिन अब दूसरी बार फिर इस व्यक्ति ने इस तरह की हरकत की ओर इस बार उसकी धमकी देने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है, क्योंकि एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने साफ कहा है कि, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाबरी विध्वंस मामला : फैसले के कुछ घंटे बाद ही इस शख्स ने दी यह धमकी, पुलिस हाई अलर्ट
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.