Home » बच्चों को साथ लेकर पत्नी गई थी मायके, बेड पर इस हालत में मिला पति, और फिर…
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

बच्चों को साथ लेकर पत्नी गई थी मायके, बेड पर इस हालत में मिला पति, और फिर…

demo pic

बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में सहायक प्राचार्य मनोज चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मनोज के घर के बिस्तर में ही उसकी लाश मिली है. हत्या की वारदात 2 से 3 दिन पहले की बताई जा रही है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित मौका चौकी का है. जानकारी के अनुसार, मृतक मनोज चंद्राकर डोंगरीडीह में सहायक प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके उज्जैन गई हुई थी. इस बीच बड़ी वारदात हो गई. अज्ञात आरोपी ने घर में ही मनोज चंद्राकर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. कमरे के बिस्तर में मनोज चंद्राकर की खून से लथपथ लाश मिली है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement