Home » छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 3 लोगों की मौत
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बच्ची शामिल है। बताया जा रहा है कि घर में आग लगने लगी हुई थी। इसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। FSL और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के भवंरमरा गांव का है। ग्रामीणों की मानें तो विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

Advertisement

Advertisement