मुंबई के जुहू इलाके में एक कॉलेज स्टूडेंट का बैलेंस बिगड़ने से वह बच्ची के ऊपर गिर गया जिससे दो साल की बच्ची की जान चली गई. छात्र हर्षद गौरव (उम्र करीब 20 साल) पर पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है. जुहू पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, यह घटना पिछले गुरुवार (2 जनवरी) को हुई, जब विधि अग्रहरि नाम की बच्ची अपनी दुकान के पास खेल रही थी. गौरव और उसका दोस्त शाहनवाज अंसारी भी दुकान के पास बैठकर बातें कर रहे थे.
बच्ची की मां ने दोनों से कहा कि वे बच्ची के इतने पास न खेलें और कहीं और चले जाएं, लेकिन उन्होंने उसकी सलाह नहीं मानी. अधिकारी ने बताया कि छात्र और उसका दोस्त अंसारी हंसी-मजाक में बातें कर रहे थे और एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे, तभी छात्र का बैलेंस बिगड़ गया और वह बच्ची के ऊपर गिर गया. परिवार के मुताबिक, लड़के की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन बाद (4 जनवरी) उसकी मौत हो गई. बाद में उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर छात्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) भी शामिल है.
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Next Article घर में घुसा अनियंत्रित टैंकर… बाल-बाल बचे माँ-बेटी…
Related Posts
Add A Comment