Home » HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

Spread the love

छत्तीसगढ़ में HMPV (ह्यूमन मेटापनेउमोवायरस) के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोविड-19 महामारी के बाद अब एक बार फिर से आम जनता को सतर्क रहने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय ने यह गाइडलाइन तैयार की है। इसे राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सिविल सर्जनों को भेजा गया है। इन दिशा-निर्देशों में वायरस से बचाव के उपाय, लक्षण पहचान और उपचार के दिशा-निर्देश शामिल हैं।

HMPV क्या है?
HMPV एक श्वसन संक्रमण है, जो मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, जैसे बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई। लेकिन समय पर उपचार न मिलने पर यह संक्रमण गंभीर रूप धारण कर सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से आग्रह किया है कि वे मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर इसे अनिवार्य रूप से उपयोग करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

जनता की सुरक्षा प्राथमिकता
राज्य सरकार का यह कदम जनता को HMPV वायरस के प्रभाव से सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के कदम उठाए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के लोग अब एक बार फिर से सतर्क रहकर और दिशा-निर्देशों का पालन करके अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement