Home » महाकुंभ में मोनालिसा देखने के लिए जुट रही थी भीड़, वापस मध्य प्रदेश भेज दिया…
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

महाकुंभ में मोनालिसा देखने के लिए जुट रही थी भीड़, वापस मध्य प्रदेश भेज दिया…

Spread the love

महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर से आईं मोनालिसा देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं। इसके बाद उनका माला बेचना मुश्किल हो गया। हर जगह लोग फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है। मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं। उनकी बहन विद्या ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ते थे। वह माला नहीं बेच पाती थी। इससे परेशान होकर उनके पिता ने उसे वापस मध्य प्रदेश भेज दिया है।

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आध्यात्मिकता और भक्ति के बीच, एक साधारण माला विक्रेता अपने अप्रत्याशित आकर्षण से लोगों खींच रही है। इंदौर की इस युवती, जिसे लोग प्यार से ‘मोनालिसा’ कह रहे हैं। मोनालिया ने अपनी खूबसूरती और खास अंदाज के चलते महाकुंभ 2025 से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हालांकि अपनी खूबसूरती के चलते उसे महाकुंभ 2025 छोड़कर लौटना पड़ा है। वह इंदौर से अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थी, लेकिन अपने काम पर ध्यान देने की बजाय लोग उसके रूप-रंग पर मोहित हो गए।

देखने के लिए जुट रही थी भीड़ – मोनालिसा की अचानक सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के कारण उनके कई वीडियो बनाए गए। उनकी खूबसूरती चर्चा का विषय बन गई, जिससे उनके आने का उद्देश्य ही खत्म हो गया। लगातार ध्यान और वीडियो रिकॉर्डिंग मोनालिसा के लिए भारी पड़ गई, जिसके कारण उन्होंने महाकुंभ मेला बीच में छोड़कर जाने का फैसला किया।

महाकुंभ मेला छोड़कर चली मोनालिसा मेले में माला बेचने वाली उनकी बहनों ने स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने मीडिया को बताया कि मोनालिसा अपने काम को करने में असमर्थ थीं क्योंकि भीड़ उनके रूप को लेकर आकर्षित थी। बहनों में से एक विद्या ने बताया कि लोग मोनालिसा का पीछा करते थे, जिससे उनके लिए माला बेचना असंभव हो जाता था।

Advertisement

Advertisement