रायपुर. ऑनलाइन कामों में आ रही परेशानियों को लेकर जारी पटवारियों की हड़ताल आज समाप्त हो गई है. आदर्श आचार संहिता और लोगों के कामों को देखते हुए पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. आज से ऑनलाइन काम फिर शुरू करेंगे. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि पटवारियों से चर्चा जारी थी. आम जनता के हित में उचित निर्णय लिया है. अब प्रदेश में राजस्व संबंधित कामों में तेजी आएगी.बता दें कि शासन से आवश्यक संसाधन की मांग करते हुए पटवारी बीते 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 15 दिसंबर से सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग का बहिष्कार किया था. 16 दिसंबर से प्रदेशभर के पटवारी सभी वाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर बैठे थे.
खत्म हुई पटवारियों की हड़ताल, अब राजस्व कार्यों में आएगी तेजी

You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती पांच माह की गर्भवती का गर्भपात
March 15, 2025
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
होली खेलकर नहाने जा रहे 2 युवकों की हुई मौत, दो घायल
March 15, 2025