

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा एवं छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा दिनांक 23 जनवरी से 26 जनवरी तक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन वासु मंगलम एयरपोर्ट रोड, चकरभाठा कैम्प बिलासपुर में किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर को राष्ट्रीय कूर्मि पुरोहित प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया गया है। इस राष्ट्रीय कूर्मि पुरोहित प्रशिक्षण शिविर को अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने प्रदेश के सामाजिक लोगों से ऐसे फर्जी कार्यक्रमों से दूर रहने का आग्रह किया है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर जिन पदाधिकारियों को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है वे फर्जी एवं असंसैधानिक रूप से पदस्थ है। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि समाज संगठित होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए कुछ लोगों द्वारा महासभा के पंजीयन का दुरुपयोग करते हुए फर्जी पदाधिकारियों को मंचासीन किया जा रहा है। ऐसे लोगों और संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।













