Home » बॉयफ्रेंड को टुकड़े में बांट पिता से कर ली शादी
Breaking क्रांइम विदेश

बॉयफ्रेंड को टुकड़े में बांट पिता से कर ली शादी

Spread the love

एक महिला को अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के जुर्म में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई है. बॉयफ्रेंड की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे. 31 साल की महिला को गुरुवार को अदालत ने 4 दशक तक जेल में रहने की सजा दी. बायोलॉजिकल पिता से शादी करने के लिए बॉयफ्रेंड की हत्या करने का ये मामला अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया का है. कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, फरवरी 2019 में बॉयफ्रेंड की हत्या की गई थी. 31 साल की महिला अमंडा के बॉयफ्रेंड जॉन मैकगुरी की उम्र उस वक्त 38 साल थी. अमंडा के 55 साल के पिता लैरी मैकक्लूरी को अगस्त में ही आजीवन जेल की सजा सुनाई गई थी.

अमंडा ने पिता के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतारा था. वहीं, लैरी मैकक्लूरी, अमंडा के बायोलॉजिकल पिता थे, लेकिन अमंडा की परवरिश उन्होंने नहीं की थी. वहीं, अमंडा की 32 साल की बहन मैरी के ऊपर भी हत्या का मुकदमा चल रहा है. आरोप है कि बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या में वह भी शामिल थी. वहीं, कोर्ट में अमंडा ने यह बताने की कोशिश की कि पिता की वजह से ही उस पर गलत प्रभाव पड़ा. इसकी वजह से ही घटना हुई. अमंडा ने कहा कि मेरे पिता किसी भी व्यक्ति को मेरे पास देखना नहीं चाहते थे. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बॉयफ्रेंड की हत्या के बाद अमंडा ने पिता के साथ मिलकर उसके शव को गुपचुप तरीके से दफना दिया था. बाद में शव को दोबारा निकालकर दूसरी जगह भी दफनाया. फिर अमंडा ने अपने बायोलॉजिकल पिता के साथ संबंध भी बनाए. हत्या के 3 हफ्ते बाद अमंडा ने पिता से शादी भी कर ली.

Advertisement

Advertisement