अमलेशवर ( अश्वनी साहू ) — अमलेश्वर नगर पालिका में सभी दलों का जनसंपर्क अभियान जारी है पहले यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पर था, लेकिन जब से शिवसेना के प्रत्याशी हिमांशु अनिल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया है तब से यहां का चुनाव रोचक और कड़े मुकाबले में होकर लगभग स्थिति त्रिशंकु हो गया है ,शिवसेना के प्रत्याशी हिमांशु शर्मा डोर टू डोर अपना जनसंपर्क जारी रखते हुए मतदाताओं को अपने वचन नामा पत्र से भी अवगत कराते आ रहे हैं, जिसे चुनाव बाद सत्ता में आते ही अपने सभी वचन नामा पत्र को जन हित में अमलेशवर पालिका में लागू कर उसे पूरा करेंगे इसी कड़ी में आज हिमांशु शर्मा ने अपने शिवसेना के सहयोगी साथियों के साथ वार्ड क्रमांक 1 ,3 ,8 , 12 17 और 18 वार्ड में अपना संघन जन संपर्क अभियान जारी रखा जिसे लोगों का व्यापक जन समर्थन उसको मिल रहा है । हिमाँशु अनिल शर्मा ने भ्रष्टाचार मुक्त ,पारदर्शी शासन व्यवस्था लागू करने के लिये शिवसेना के चुनाव चिन्ह तीर कमान में वोट देकर विजयी बनाने की अपील लोगो से कर रहे हैं ।