नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की तारीफ से विशेष चर्चा में आये तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने यह कहकर अब सबको चौंका दिया है कि पार्टी के लिए वह उपलब्ध हैं लेकिन यदि उनकी सेवाओं की ज़रूरत नहीं है तो उनके पास ‘विकल्प’ हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह बयान मलयाली भाषा के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिया है। इस बयान के बाद उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें और तेज हो गई हैं हालांकि उन्होंने इसका खंडन किया है।
श्री थरूर ने हाल में श्री मोदी की अमेरिका यात्रा की तारीफ करने के साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजय के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के कामों की प्रशंसा की जिसके कारण राजनीतिक गलियारे में उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें बढ़ गई थीं। हालांकि इन टिप्पणियों के बीच श्री थरूर ने कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि वह सिर्फ अपने काम को लेकर पार्टी से सवाल कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद से ही अलग थलग नज़र आ रहे तिरुवनंतपुरम से चौथी बार पार्टी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे श्री थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी से भी अपनी भूमिका तय करने को लेकर बात की लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। अब श्री मोदी और केरल सरकार की तारीफ करके पार्टी की सेवा में उपलब्ध की बात करने के साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दे दी कि उनके पास ‘विकल्प’ भी मौजूद है।
श्री थरूर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और अटकलें ने तेजी पकड़ ली है कि श्री थरूर कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.