चंदौली । जिले में दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जंक्शन से चलने के बाद थोड़ी ही दूर जाकर एक ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने की वजह से यह घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही थी। इसी दौरान 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर S4 बोगी की कपलिंग टूट गई। वहीं कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस दौरान ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, आनंद विहार से पुरी जा रही 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग टूट गई। इस वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। मिली जानकारी के मुताबिक डीडीयू जंक्शन से खुलने के कुछ ही देर बाद ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में ट्रेन बंटी, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद से यात्री सहमे हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पहले से ही तीन घंटे से अधिक समय की देरी से चल रही थी।
बता दें कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से सोमवार कि रात लगभग 21:30 पर ट्रेन खुली थी। यहां से ट्रेन आगे बढ़ने के बाद डीडीयू जंक्शन से लगभग 6 किलोमीटर आगे जाकर ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई। बाद में अलग हुए ट्रेन के दोनों हिस्सों को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 व 8 पर लाया गया। इसके बाद बोगी में सवार यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट किया गया। बाद में ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर करीब एक बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
What's Hot
यूपी में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी
Previous Articleगले में मछली फंसने से शख्स की हुई मौत
Next Article करोड़ों का मुआवजा घोटाला: अभनपुर एसडीएम निलंबित
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.