कोण्डागांव। विकासखण्ड बड़ेराजपुर के अंतर्गत महिला कलस्टर तितिरवण्ड (गम्हरी) में महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित बिहान मार्ट का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष प्रेमशीला मण्डावी, उपाध्यक्ष श्यामा साहू एवं जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप की उपस्थिति में हुआ। बिहान मार्ट राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित समूहों का एक समन्वित प्रयास है जहां समूहों एवं स्थानीय लोगों द्वारा तैयार स्थानीय मार्केट की सामग्रियों को क्रय-विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस मार्ट में वर्तमान में गम्हरी कलस्टर के अंतर्गत आने वाले समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों को रखा गया है। इन सामग्रियों की विशेषता यह है कि ये सभी ग्राम की ही महिलाओं द्वारा तैयार किये गये हैं एवं इनसे आस-पास के पांच गांवों की महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। ये सभी महिलाएं पूर्व से ही मौसमी एवं सांस्कृतिक पर्वों के अनुसार वस्तुओं में निर्माण करती रहीं है। इस संबंध में जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह ने बताया कि पूर्व में गम्हरी कलस्टर द्वारा रक्षा बंधन के समय अत्यन्त सुंदर एवं किफायती राखियों का निर्माण किया था। जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ था। वर्तमान में आगामी नवरात्रि एवं दीपावली को देखते हुए महिला समूह द्वारा रंगोली निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। यह रंगोलियां बिहान मार्ट के अलावा अन्य स्थानीय दुकानदारों को भी विक्रय हेतु उपलब्ध कराई जायेगी। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री कश्यप ने बताया कि बिहान मार्ट वर्तमान में केवल बड़ेराजपुर में स्थापित किया गया है तथा अन्य सभी विकासखण्डों में भी बिहान मार्ट जल्द ही खोलने की रणनीति तैयार की गई है। इस क्रम में समूहों द्वारा निर्मित सामग्री का बिहान मार्ट के अतिरिक्त स्थानीय दुकानों से भी विक्रय का प्रयास किया जा रहा है ताकि समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों को आम जनता तक सुलभ तरीके से पहुंचा कर समूहों के लिए स्थानीय स्तर पर एक बड़े बाजार का निर्माण किया जा सके। इसके लिए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत एवं चर्चा का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त शासकीय संस्थानों जैसे छात्रावास, स्कूल आदि में भी सामग्री अब मार्ट के माध्यम से ही पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। ज्ञात हो कि कलस्टर अंतर्गत 05 छात्रावासों, 21 प्राइमरी, 12 मिडिल स्कूलों में राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य शासकीय स्तर पर बिहान मार्ट को दिया गया है साथ ही भविष्य में अन्य सभी शासकीय संस्थाओं में भी मार्ट द्वारा ही स्थानीय स्तर पर समूहों द्वारा उत्पादित आलू, दालों, मटर, चना, चावल, प्याज, सब्जियां आदि पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इससे समूह की महिलाओं को साल में बारह महीने रोजगार प्राप्त होगा साथ ही उनकी आय में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर जनपद सीईओ एके ठाकुर, सरपंच रेखा मरकाम, बीपीएम सरिता धमेलिया, युवा पेशेवर महेश्वर राठौर, बिहान मार्ट संचालक एवं महालक्ष्मी समूह अध्यक्ष गीता नेताम एवं समूह पदाधिकारी राधा पमहार, कामिनी साहू सहित अन्य समूह सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Articleमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक
Next Article 11वीं मंजिल से युवती ने लगाई छलांग
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.