.संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से आरंभ हो गया है. विपक्ष अमेरिका के व्यापार टैरिफ, मतदाता सूची में संभावित हेरफेर, वक्फ विधेयक, परिसीमन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तीन-भाषा नियम जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है.पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुछ संशोधनों के बाद इस विधेयक को स्वीकृति दी थी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सरकार वक्फ विधेयक को शीघ्र पारित करने के लिए तत्पर है. उनका कहना है कि इससे मुस्लिम समुदाय के कई समस्याओं का समाधान होगा. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 4 अप्रैल तक जारी रहेगा, जिसमें कुल 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी. कार्यवाही का एक प्रमुख आकर्षण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मणिपुर के लिए बजट प्रस्तुत करना होगा.
Related Posts
Add A Comment