टेक्रोलॉजी में दुनिया एआई तक पहुंच गई है और कुछ लोग अब भी अंधविश्वास के सहारे जीवन जी रहे हैं। यह अंधविश्वास भी हद के पार हो चुका है, जिसका उदाहरण मध्य प्रदेश मेें देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला में छह महीने के एक बच्चे को इलाज के नाम पर जलाने करा मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस सिलसिले में एक कथित तांत्रिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में एक महिला उल्टी दस्त होने पर अपने 6 माह के बच्चे को इलाज करने के लिए एक झाड़ फूंक कराने वाले के पास ले गई, जिसने बच्चे को जलती आग के ऊपर पैर पकडक़र उल्टा लटका दिया। जलती आग एवं धुएं के कारण बच्चे की आंखें और चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। कोलारस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय यादव ने बताया कि गत 13 मार्च की रात राजवती धाकड़ अपने बच्चे मयंक को लेकर ग्राम दीगोदी से रामनगर गांव में रघुवीर धाकड़ नाम के तांत्रिक के पास ले गई थी। तांत्रिक ने बच्चे को झुलसा दिया। पुलिस ने तांत्रिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।