रायपुर। बेमेतरा जिला के ग्राम देउरगांव आदिशक्ति मां महामाया मंदिर में इस वर्ष शारदीय नवरात्र में एकल ज्योति प्रज्जवलित करने का निर्णय लिया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया है।

सदस्यों द्वारा समस्त दर्शनार्थियों से विनम्र आग्रह किया गया है कि वे अपने निवास से माता रानी की पूजा-अर्चना सम्पन्न करे। आपको बता दें कि बेमेतरा जिले के साजा से 9 किमी दक्षिण दिशा में चारों ओर बाग-बगीचों से घिरा हुआ सुरही नदी के तट पर स्थित ग्राम देउरगांव।

यह गांव आज भी अपनी प्राचीन परंपराओं की गाथा सुना रहा है। यह गांव मां महामाया की छत्रछाया में फलाफूला है। श्रद्धालुओं एवं भक्तों की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु मां को एक बार पुकारे उनके लिए मां भी हर वक्त अपना हाथ उठा लेती है। देवी मां की गाथा कुछ इस प्रकार से बताई एवं सुनी जाती है।