रायपुर। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा विगत 16 फरवरी को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित प्रश्न के आदर्श उत्तर का प्रकाशन किया जाता है। आदर्श उत्तर पर किसी परीक्षार्थी को आपत्ति हो तो दिनांक 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक समय सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक कार्यालयीन दिवसों में दावा आपत्ति आवेदन सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के नाम से मंडल के आवक कक्ष में जमा किया जा सकता है।


