पाटन। छत्तीसगढ़ राज्य के छत्तीसगढिय़ा शेर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में इन दिनों भाजपा नेताओं का जमावड़ा है। आपको बता दें कि यहां दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल पिछले 3 दिनों से अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए है। दुर्ग सांसद विजय बघेल के समर्थन में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं का पाटन में आगमन जारी है।

ज्ञात हो कि दुर्ग सांसद अपने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य लोकमनी चंद्राकर एवं राजा पाठक की बिना शर्त रिहाई के लिए 3 दिनों से पाटन के मंडी प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठे हुए है। इनके समर्थन में कांकेर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री श्रीमति रमशीला साहू, राजेश मूणत, चंद्रशेखर साहू, पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा रायपुर शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही अमलेश्वर क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ सदस्य रामाधार साहू, विष्णु साहू, राधे साहू अनशन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया हैं। सभी नेताओ ने जल्द ही अपने साथियों की बिना शर्त रिहाई को जायज बताये हैं।