हिन्दू धर्म में मासिक और महाशिवरात्रि दोनों का विशेष महत्व है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन शिव भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं. मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भक्तों की सभी बाधाएं दूर होती हैं और आप पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं मई 2025 में मासिक शिवरात्रि का पर्व कब है…
मई महीने में कब है मासिक शिवरात्रि –
मई में मासिक शिवरात्रि का पर्व 25 मई दिन रविवार को मनाया जाएगा.
- पूजा का शुभ मुहूर्त – 11 बजकर 58 मिनट पी एम से 12 बजकर 39 मिनट ए एम तक (26 मई)
- चतुर्दशी प्रारम्भ – 25 मई, रविवार को 03 बजकर 51 PM से 26 मई, सोमवार को 12 बजकर 11 मिनट तक
- पूजा का शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त 04 बजकर 04 ए एम से 04:45 ए एम तक
- प्रातः सन्ध्या 04 बजकर 24 ए एम से 05:26 ए एम तक
- अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 51 ए एम से 12 बजकर 46 पी एम तक
- विजय मुहूर्त 02 बजकर 36 पी एम से 03 बजकर 31 पी एम तक
- गोधूलि मुहूर्त 07 बजकर 09 पी एम से 07 बजकर 30 पी एम तक
- सायाह्न सन्ध्या 07 बजकर 11 पी एम से 08 बजकर 12 पी एम तक
- अमृत काल 04 बजकर 09 ए एम, मई 26 से 05:34 ए एम, (26 मई) तक
- निशिता मुहूर्त 11 बजकर 58 पी एम से 12:39 ए एम, मई (26 मई) तक।
मासिक शिवरात्रि पूजा सामग्री
मासिक शिवरात्रि पर पूजा शुरू करने से पहले दूध, पानी और गंगाजल के साथ रौली-मौली, दूध, दही, घी, बेलपत्र, धतूरा, सृजन के पुष्प, फल, मिठाई पुष्प आदि शामिल करें.
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि –
- मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा अर्धरात्रि में की जाती है.
- इस दिन शिवभक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें.
- पीपल और तुलसी के पेड़ में भी इस दिन जल अर्पित करना चाहिए.
- इसके बाद आपको भगवान शिव का नाम लेकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए.
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है)