खरगौन। अपनी पत्नी को दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद पति ने अपना आपा खो दिया और उसने एक खतरनाक वारदात को अंजाम दे दिया। मतलब अपनी पत्नी और उसके प्रेमी जो कि उसका दोस्त था, बड़ी निर्ममता के साथ उसे मौत के घाट उतार दिया। इसका खुलासा करते हुए मप्र पुलिस ने एक दोहरा हत्याकांड को सुलझा लिया। पुलिस ने बताया कि पत्नी को अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसका पति आपा खो बैठा और दोनों की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक खरगौन के भाडली का लोकेश मानकर अपनी 28 वर्षीय पत्नी अनीता के साथ दसंगा में मकान निर्माण का काम कर रहा था। यहीं पर देहरी गांव का रवि उर्फ प्रवीण भागीरथ राणे भी काम करता था। रविवार की सुबह लोकेश भागते हुए गांव पहुंचा। ग्रामीणों से कहा कि मेरी पत्नी को कुछ हो गया है और उसके मुंह से खून निकल रहा है, लोकेश उस वक्त शराब के नशे में भी था। उसके कपड़ों पर खून के निशान लगे हुए थे। ग्रामीण जब लोकेश के घर पहुंचे उन्होंने उसकी पत्नी अनीता का शव देखा जबकि उसके दोस्त का शव पुलिया के पास पड़ा था। ग्रामीणों ने जब पुलिस को बुलाया तो लोकेश मौके से भागने लगा जिसके बाद लोगों को उस पर शक होने लगा और बाद में यही शक सच्चाई में बदल गई।