इन दिनों एक जापानी लड़की का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल रहा है, जिसमें लड़की चिकन-मटन नहीं, बल्कि छिपकली का पकौड़ा खाती नजर आ रही है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जापानी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फूड ब्लॉगिंग के नाम पर कुछ ऐसा किया कि इंटरनेट यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए. वीडियो में वह लड़की जापान के योकोहामा स्थित एक रेस्तरां में फ्राइड छिपकली का पकौड़ा खाती नजर आ रही है. स्वाद लेते हुए वो उसे ‘कुरकुरा’ बताती है, लेकिन इस दृश्य को देखकर कई लोगों को उबकाई आने लगी.
जापानी लड़की ने खाया छिपकली का पकौड़ा
यह अजीबोगरीब वीडियो Noge Chinjuya नामक रेस्तरां का है, जो अपने असामान्य और विवादित मेन्यू के लिए फेमस है. यहां छिपकली, मगरमच्छ के पैर, सलामैंडर और विभिन्न कीड़ों से बने व्यंजन परोसे जाते हैं. जापानी फूड ब्लॉगर इस वीडियो में छिपकली का पकौड़ा खाते हुए नज़र आती है और उसके हाव-भाव यह दर्शाते हैं कि वह इससे काफी प्रभावित है. हालांकि, दर्शकों को यह नज़ारा बेहद विचलित कर गया.
‘कुरकुरी’ छिपकली का स्वाद लेती दिखी ब्लॉगर
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो ने तो मेरा पेट खराब कर दिया. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, जापानियों की हिम्मत को सलाम, लेकिन मैं तो इसे छू भी न सकूं. कुछ यूजर्स ने इसे सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक माना, तो कुछ ने इसे फूड ब्लॉगिंग की बेशर्मी करार दिया. Noge Chinjuya पहले भी विवादों में रह चुका है.
साल 2023 में इसने मैक्सिको की एक लुप्तप्राय प्रजाति एक्सोलोटल को परोसने की कोशिश की थी, जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जमकर विरोध हुआ था. इसके बाद रेस्तरां ने उस व्यंजन को मेन्यू से हटा दिया, लेकिन तब तक इसकी छवि एक सनकी और सनसनीखेज खाने वाले ठिकाने के रूप में बन चुकी थी. जापान में इकिजुकुरी (जीवित मछली की साशिमी), मेंढक साशिमी और लाइव ऑक्टोपस जैसे व्यंजन पहले से ही चर्चा में रहे हैं, लेकिन छिपकली का पकौड़ा जैसा व्यंजन एक नया शॉक एलिमेंट लेकर आया है.