हाल ही में दुबई में बसे भारतीय बिजनेसमैन सतीश सैनपाल ने अपनी 1 साल की बेटी इसाबेला सैनपाल को एक बेशकीमती गिफ्ट दिया है, जिसकी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
दुबई में बसे भारतीय बिजनेसमैन सतीश सैनपाल एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी एक साल की बेटी इसाबेला सैनपाल को मिला बेशकीमती गिफ्ट, जो है एक कस्टम मेटैलिक पिंक Rolls-Royce. सतीश ने हाल ही में अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया. यह आयोजन दुबई के प्रतिष्ठित Atlantis होटल में हुआ, जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री की हस्तियां, जैसे कि तमन्ना भाटिया, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम और नोरा फतेही ने परफॉर्म किया.
गाड़ी में लिखा स्पेशल मैसेज
वायरल हो रहे वीडियो में सैनपाल अपनी पत्नी तबिंदा सैनपाल के साथ दिखते हैं, जब वे अपनी बेटी को उसकी कस्टम पिंक Rolls-Royce की चाबी देते हैं. कार के इंटीरियर से लेकर सीट्स तक सब पिंक थीम में डिजाइन की गई हैं और सीट्स पर इसाबेला के नाम के इनिशियल्स भी उकेरे गए हैं. कार में लगे एक प्लेक पर लिखा है, Congratulations, Isabella और ज़मीन पर रखा एक नोट बताता है कि ये गाड़ी इंग्लैंड में खास तौर पर बनवाई गई और यूएई भेजी गई.
वीडियो में दिखाई गई भव्य एंट्री
वीडियो में दिखाया गया है कि परिवार पहले से ही एक Rolls-Royce में पहुंचता है और फिर इसाबेला को म्यूज़िक और डांस के साथ नई गाड़ी तक लाया जाता है. इंस्टाग्राम पेज @loveindubai ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, Satish Sanpal just won Father’s Day.