रायपुर। सपनों का आशियाना कमल विहार स्मार्ट सिटी, हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे, मोदी जी की गारंटी। ऐसा लगता हैं अब ये बातें सिर्फ कागजों तक सिमट गई है, असल धरातल में सच्चाई कुछ और है। कमल विहार में फ्लैट का एलॉटमेंट करते समय बहुत सपने दिखाए गये थे। लोगों को भी यही लगा था कि, यह एक अच्छा प्रोजेक्ट है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों ने यह फ्लैट्स बुकिंग करा लिया। परंतु जब इन फ्लैट् में रहना शुरू किये तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यह समस्या यहां की सिवरेज समस्या है, सीपेज समस्या है, ए ब्लॉक के पीछे कालीनगर की बस्ती है जो कॉफी असंवेदनशील गतिविधि के लोगों का वहां रहना होता है। कई बार दीवार से कूदकर लोग सोसायटी में घुसकर सामानें चोरी कर रहे हंै। उक्त बातें यह के रहवासियों ने कही है।
यहां के रहवासियों ने बताया कि इस सोसाइटी में बहुत सारी दिक्कतें है, जिस पर शासन प्रशासन और आर.डी.ए. से ध्यानाकर्षण कराया गया। परंतु किसी को सुध लेने की फुरसत नही है। बस फ्लैट्स बनकर दे दिए और मेंटिनेंस के नाम पर प्रत्येक से 66000 लिया गया है। सोसायटी में बच्चों के लिये गार्डन नहीं है, न वे खेल पाते है और न सोसायटी के बाहर जा पाते है। घरों में कैद ही रहते है। हम कमल हाइट्स सोसाइटी सेक्टर 4 में रह रहे लोगों को काली नगर लालपुर बस्ती से आ रहे गंदा पानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के पानी से बस्ती से लगा दिवाल गिर गया है और बस्ती की पूरी गंदगी, सोसाइटी के अंदर ही बहुत तेजी से कॉलोनी में आ रही है। घर के अंदर और बाहर, गंदी बदबू आ रही है सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। पूरी सोसाइटी में नाले का गंदा पानी जमा हो गई है, कही पैर भी नही रख सकता न कही आ जा सकते है। पानी निकासी का पाईप लाइन अंदर से चोक हो गया है। जिसका परमानेंट कोई सुधार आर.डी.ए. ने नहीं किया गया है। जब सोसायटी को बाउण्ड्री किया गया है तो उसके अंदर बस्ती के नाली का गंदी पानी क्यों आ रहा है। क्यूं बस्ती के नाली के पानी को सोसायटी के नाली से जोड़ा गया है। ये गंदगी कई बीमारियां ला रही है, बच्चों को दस्त, टाईफाईड और अन्य खुजली जैसे समस्याएं हो रही है। हम सोसायटी वाले शासन और आर.डी.ए. के उच्च अधिकारी से निवेदन करते है, कि जल्द से जल्द बस्ती का बाउण्ड्री वॉल बनाकर इस समस्या से सोसायटी वालों को निजाद दिलवायें एवं बस्ती के गंदा पानी को सोसायटी से न जोड़े निवेदन है।