0 ग्राम जर्वे की घटना से समाज में आक्रोश
0 अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने की कड़ी निंदा

बलौदाबाजर के ग्राम जर्वे में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा में असामाजिक तत्वों के द्वारा कालीख पोतने की घटना को लेकर पूरे समाज में आक्रोश है। यहां पर पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए कृत्य की पुलिस प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है।

बताया गया है कि यहां पर लगे स्व. शालीग्राम चंद्रवंशी, स्व. चोबिसराम चद्रवंशी और स्व. झाडूराम चंद्रवंशी के चेहरे पर कालिख पोत दी गई है। यहां पर दो सामाजिक बर्ग के बीच आपसी कलह के रूप में देखा जा रहा है। ग्राम जर्वे में हुई घटना को लेकर अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह कृत्य किनके द्वारा किया गया है।

घटनाक्रम को लेकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने कडी निंदा की है। उन्होंने इस घटना की जांच की मांग करते हुए कहा है कि समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपमानित करने का कार्य असामाजिक तत्वों ने किया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।














