What's Hot
Monday, December 8

. विगत दिवस को रजवाड़ा रिजॉर्ट, व्ही.आई.पी.रोड में छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ जिला शाखा रायपुर के आयुष चिकित्सकों द्वारा छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा, संघ के संरक्षक डॉ. परस शर्मा एवं नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी समिति का सम्मान किया गया। साथ ही प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ रायपुर जिला के आयुष चिकित्सकों के संवाद का कार्यक्रम भी रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, धनवंतरी स्तवन कर किया गया। जिला शाखा अध्यक्ष के द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात सभी मंचस्थ अतिथियों का रायपुर जिले आयुष चिकित्सकों द्वारा पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
स्वागत पश्चात उद्बोधन की कड़ी में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों, महामंत्रियों, उप प्रांताध्यक्ष, प्रधान संपादक, कोषाध्यक्ष के द्वारा संघ के महत्व पर एवं विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत किए गए।

संरक्षक डॉक्टर परस शर्मा के द्वारा अपने उद्बोधन में, अविभाजित मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात, छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक अधिकारी संघ के लंबे कार्यकाल में किए गए कार्यों व उपलब्धियां के बारे में प्रकाश डाला गया एवं सभी से विशेष कर नये आयुष चिकित्सकों से संघ से जुड़ने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया की आयुर्वेद संघ ही एक ऐसा संघ है जिसकी मासिक पत्रिका “आयुर्वेद संदेश” का प्रकाशन किया जाता है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

       प्रांताध्यक्ष डॉ.गदाधार पंडा द्वारा उद्बोधन पूर्व जिले के सभी आयुष चिकित्सकों से क्रमवार संवाद किया गया एवं उनके समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की गई। प्रांत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी आयुष चिकित्सकों से आह्वान किया कि शासन प्रशासन से अपनी आवश्यक मांगे एवं सैद्धांतिक अधिकार के लिए हमें एकजुट रहते हुए आगे बढ़ाना है। उन्होंने रायपुर जिले की एकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि रायपुर जिले से ही प्रांतीय कार्यकारिणी समिति में प्रांताध्यक्ष, 01 उप प्रान्ताध्यक्ष,01 महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ है जो अपने आप में रायपुर जिला की एकता और महत्व को परिलक्षित करता है और एक मिसाल है कि संघ के प्रति समर्पण कभी व्यर्थ नहीं जाता। साथ ही उन्होंने सभी नए एवं वरिष्ठ चिकित्सकों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मंच के माध्यम से प्रदेश के समस्त आयुष चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि संघ,अपने प्रत्येक सदस्य चिकित्सकों के अधिकार व हित को ध्यान में रखते हुए  सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस अवसर पर जिला शाखा अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम सागर के द्वारा जिले के आयुष चिकित्सकों से जुड़े विभिन्न समस्याओं एवं सुझाव के संबंध में प्रांताध्यक्ष को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौपा गया।

कार्यक्रम में डॉ.गदाधर पंडा- प्रांताध्यक्ष , डॉ. परस शर्मा-संरक्षक के साथ जिला आयुष अधिकारी रायपुर- डॉ. नंदा साहू, सहायक संचालक आयुष- डॉ. गजेंद्र बघेल, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर आयुष -डॉ. मुकुंद अग्रवाल, उपप्रान्ताध्यक्ष द्वय – डॉ प्रशांत कश्यप व डॉ. कमल डोटे, महामंत्री -डॉ. प्रशांत रावत, डॉ.रमेश खूंटे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष -डॉ. शिशिर साहू, आयुर्वेद संदेश के प्रधान संपादक -डॉ. निशांत कौशिक एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य- डॉ. एल आर भगत व डॉ. तनुजा चंद्राकर मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रायपुर जिला कार्यकारिणी समिति के जिला शाखा अध्यक्ष-डॉ. पुरुषोत्तम सागर, सचिव डॉ.प्रतिमा घृतलहरें, कोषाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा राजपूत, जिला कार्यकारिणी के सदस्य- डॉ. निर्मला कोड़ापे,डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ.राजलक्ष्मी शर्मा, डॉ.भुवनेश्वरी भारद्वाज, डॉ. शगुफ्ता कुरैशी, डॉ अमित शर्मा, डॉ. शालिक राम वर्मा, डॉ रश्मी रात्रे, प्रांतीय प्रतिनिधि -डॉ. भूपेन्द्र जांगड़े,डॉ.सीमा शुक्ला, डॉ. विनीता सोनवानी, डॉ. शशिभूषण तिवारी एवं रायपुर जिला के तथा आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय व शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी के समस्त आयुष चिकित्सकों ने अपने अथक प्रयासों से अपना योगदान दिया।

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031