जोरा का साप्ताहिक बाजार पुरानी पीढ़ी के जमाने से हर शनिवार विषम से विषम मौसम में भी नीचे कच्ची जमीन पर ही लगता आया है। जोरा जैसे कि सभी जानते हैं आसपास के अनेकों गाँवों और कई कॉलोनी का केंद्र बिंदु है जहां पर वर्तमान में बढ़िया मॉल से लेकर होटल, हॉस्पिटल और हायर एजुकेशन हब बन गया है।

पुराना रायपुर और नवा रायपुर का मुखड़ा भी बोलो तो जोरा का नाम ही आता है परंतु इसको विडंबना भी बोल सकते हैं कि पहले तो पुराने जमाने में जहां अभी जोरा चौंक के पास हाई स्कूल और शॉपिंग के लिए बहुत सी दुकानें भी बन गई है वहीं पर पहले जोरा बाजार लगा करता था फिर बाद में 25 वर्षों से अभी तक जहां पर नगर निगम की बड़ी पानी की टंकी बनी हुई है उसी के आसपास और स्थान अभाव के कारण नीचे सड़कों पर ही जाम लगाते हुए मजबूरन साप्ताहिक शनिवार बाजार की भयंकर भीड़ रहती है जहां पर अव्यवस्थित और बेतरकीब तरीके से छोटे बड़े वाहनों का दूर-दूर तक जमावड़ा लगा रहता है। डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष, श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा और उनकी सशक्त टीम सालों साल से सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों के सतत संपर्क में रहते हुए जोरा के कच्चा बाजार को पक्का बाजार बनाने की मुहिम में लगातार लगे रहे। प्रमुख रूप से बृजमोहन अग्रवाल जी, लोकसभा सदस्य रायपुर और क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा की प्रबल पहल पर अब जोरा का पक्का बाजार अपना अच्छा आकार लेगा। राम विचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से उनके अधीनस्थ मंडी बोर्ड के माध्यम से जनता जनार्दन को आदर्श पक्का बाजार की सौगात मिलेगी। बड़े-बड़े दो पक्के शेड का निर्माण, सीसी रोड और बाउंड्री वॉल निर्माण के साथ ही साथ विधिवत वाहन पार्किंग व्यवस्था भी होगी।













