छत्तीसगढग़ मे टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश में पर्यटन को बढा़वा देने के लिए 303.62 करोड़ रूपए से पर्यटन स्थलों को संवारा जाएगा। स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत कवर्धा जिले के भोरमदेव मंदिर में कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से टेंडर जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही हैं। इसे बनाने के लिए पयर्टन विभाग में 145.99 करोड़ रूपए का बजट प्रस्तावित हैं।

वहीं, बेस्ट डेस्टिनेशन डेवलपमेंट के अंतर्गत जशपुर जिले के मयाली बगीचा (ईको टूरिज्म) में 9.97 करोड़ रूपए की लागत से इसे संवारने का कार्य किया जाना हैं। साथ ही नवा रायपुर में 95.79 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी और 51.87 करोड़ रूपए से कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। अब नई नीति के तहत पर्यटन को उद्योग से जोड़ दिया गया हैं। इससे विकास के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में बूम आएगा।













