सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को कोटपा एक्ट के तहत सघन निरीक्षण सह जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 23 दुकानदारों से कुल 2300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
जिला प्रशासन की यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री एवं उपभोग पर नियंत्रण और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे संयुक्त निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सुकमा श्री अंबर गुप्ता उपस्थित थे।
[metaslider id="184930"













