सुकमा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
सुकमा जिले में इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र, सुकमा में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, कृषि अधिकारी और वैज्ञानिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के महामंत्री श्री धरम नाग एवं किसान मित्र संघ के जिला अध्यक्ष श्री मंगलराम बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कृषक संगोष्ठी एवं खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उप संचालक कृषि श्री पी. आर. बघेल ने किसानों को प्राकृतिक खेती, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और धन-धान्य योजना के लाभों की जानकारी दी।
श्री राजेन्द्र प्रसाद कश्यप (पौध रोग वैज्ञानिक), डॉ. परमानंद (कृषि अभियांत्रिकी), डॉ. योगेश कुमार सिदार (कीट वैज्ञानिक) और डॉ. संजय सिंह राठौर (मत्स्य पालन विशेषज्ञ) ने किसानों को उन्नत फसल किस्मों, जैविक खेती, कृषि यंत्रों एवं वैकल्पिक आय के साधनों पर तकनीकी मार्गदर्शन दिया। किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और नई तकनीकों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कृषि विभाग एवं केवीके सुकमा की संपूर्ण टीम उपस्थित रही।













