कवर्धा/सोनपुर। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पंडरिया विधायक भावना बोहरा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, उन्हें सारण जिला अंतर्गत सोनपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है जहाँ वो लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहीं हैं। इस दौरान भावना बोहरा ने स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं, किसानों, युवाओं, वरिष्ठजनों और जीविका दीदियों से मुलाकात कर एनडीए गठबंधन एवं प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील कर रही हैं। इस दौरान भावना बोहरा ने सोनपुर विधानसभा अंतर्गत बूथ स्तर पर बूथ प्रभारियों एवं मंडल पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर वहां की स्थिति, प्रमुख विषयों और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर रहीं हैं साथ ही आगामी रानितियों पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दे रहीं हैं।
इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आज केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा ने 71 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिन्हें मैं हार्दिक बधाई देती हूँ। बिहार चुनाव के दौरान भी कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और प्रदेश में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं। जनता में भी चुनाव को लेकर उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
एनडीए के प्रति जनता में विश्वास स्पष्ट दिख रहा है और हमें विश्वास है कि आगामी चुनाव में जनता फिर से एक बार एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाकर बिहार प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए सुशासन व विकासवादी सरकार चुनेगी।













