बस्तर अंचल में नक्सलियों की हिंसक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला कांकेर जिले से सामने आया है, जहां नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, उसूर ब्लॉक के नेल्ला कांकेर गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है।
मृतकों की पहचान रवि कट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है, जो दोनों ही इसी ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने गांव में पहुंचकर दोनों युवकों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
[metaslider id="184930"













