आईसीसी महिला बनडे विश्व कप में गुरूवार को मेजबान भारतीय टीम की सबसे बड़ी परीक्षा होगी, जब दूसरे सेमीफाइनल मे उसके सामने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम होगी। वैसे तो ये सेमीफाइनल मुकाबला है लेकिन भारतीय टीम के लिए ये इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती होगी, जिसे पार कर मेजबान टीम तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी चमत्कार से कम नहीं है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के लिए भारतीय टीम को न सिर्फ अपने खेल का स्तर ऊपर उठाना पडेगा बल्कि मानसिकतौर पर भी मजबूत बनना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट
भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल/अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर।













