अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को बड़ा आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी धर्मध्वजा फहराएंगे। इस मौके पर 22 जनवरी ,2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से भी ज्यादा हस्तियों को बुलाने की तैयारी हैं। पिछली बार सात हजार वीवीआइपी आए थे, इस बार आठ हजार से अधिक देश-दुनिया की हस्तियों को बुलाने की तैयारी हैं। पैंराशूट के कपड़े से बनी 15 किलो वजनी धर्मध्वजा को 205 फीट पर फहराया जाना है, जिसके लिए सेना की सहायता ली जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसी बार अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने सबसे पहले पांच अगस्त, 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था और फिर 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। अब मंदिर का तीसरा चरण भी पूर्ण होने जा रहा है तो वे 25 नवंबर को मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।













