राजधानी में महापौर ट्राफी बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रदेशभर के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर जिला बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में कूढ़ेश्वर मंदिर भवन में किया गया। प्रतियोगिता में मि. रायुपर का खिताब विद्या तांडी ने जीता, जबकि मि. छत्तीसगढ़ बने मयंक पटेल। मिस छत्तीसगढ़ का ताज अंशु कटियार के नाम रहा।
मि. रायपुर मेंस फिजिक में भरत मंडावी और मि.छत्तीसगढ़ मेंस फिजिक में बस्तर के अंकित विश्वास विजेता बने। मास्टर वर्ग में रहमत अली ने बाजी मारी, वहीं विकलांग वर्ग में आसवन सोनवानी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पार्षद मनोज वर्मा और अजय साहू उपस्थित थे। जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आयोजन में छत्तीसगढ़ बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मानिक ताम्रकार और अध्यक्ष दुर्गेश साहू थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
मि. रायपुर श्रेणी
-50 किलो वर्ग में मिथिलेश कुमार, सौरभ निषाद, दीपक
-55 किलो में ब्रजेश बाघ, कपिल राठौर, परमानंद तांडी
-60 किलो में विद्या तांडी, सुमित, रवि सिंह
-70 किलो में भगवती प्रसाद, शेखर, रवि सोनकर
-75 किलो में विमल सिंह, डोंगरा वीर सिंह, राहुल बाघ
मि. छत्तीसगढ़ श्रेणी
- 50 किलो: मिथलेश कुमार, प्रकाश, दिनेश देवता, बलराम
- 55 किलो: छवि लाल, सोमेश्वर पांडेय, परमानंद तांडी
- 60 किलो: विद्या तांडी, सुमित, जितेश प्रधान
- 70 किलो: भगवती प्रसाद, रेवा सोनकर, शेखर यादव
- 75 किलो: जगजीत सिंह आहूजा, अंकित विश्वास, अजय यादव
- 80 किलो: अनमोल सिंह, विमल डोंगरा, विक्की साहू
- 80 किलो से ऊपर: शुभम सोनी, राहुल बाघ, अजय शुक्ला
- मास्टर श्रेणी: रहमत अली, ऐलान एंथोनी
- मेन्स फिजिक रायपुर: भरत मंडावी, रवि कुमार, शेख शोमन
- छत्तीसगढ़ फिजिक मेन: अंकित विश्वास, अनमोल सिंह, एम शंकर, डुमेंद्र निषाद, रणदीप घोष













