युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आइपीएल में अपनी चमक बिखरने वाले प्रियांश आर्य को इस महीने दोहा में होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए मंगलवार को भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 14 से 23 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर और बीसीसीआइ के सेंटर आफ एक्सीलेंस के मुख्य कोच सुनील जोशी टीम के मुख्य कोच होंगे। जोशी के अलावा कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य अपूर्ण देसाई (बल्लेबाजी कोच) और पल्लव वोहरा (क्षेत्ररक्षक कोच) होंगे।
भारत ‘ए’ को ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान ‘ए’ के साथ ग्रुप बी में रखा गया हैं, जबकि ग्रुप ए में बांग्लादेश ‘ए’ हांगकांग, अफगानिस्तान ‘ए’ और श्रीलंका ‘ए’ शामिल हैं। भारत ‘ए’ टीम 14 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात के विरूद्ध अपने अभियान की शुरूआत करने के बाद 16 नवंबर को पाकिस्तान ‘ए’ से खेलेगी। जितेश अभी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया में हैं। भारत ‘ए’ टीम में उन खिलाडिय़ों को प्राथमिकता दी गई हैं, जिन्होनें आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें 14 वर्षीय सूर्यवंशी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत ‘ए’ टीम : प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।













