प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर आईसीसी महिला विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम से मुलाकात की। पीएम ने टूर्नामेंट में लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद शानदर वापसी करने के लिए टीम की सराहना की। इस दौरान, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि 2017 विश्व कप के फाइनल में हारने के बाद भी वे प्रधानमंत्री से मिली थीं, लेकिन तब ट्रॉफी नहीं थी। अब जब वे ट्रॉफी के साथ मिली हैं, तो चाहती हैं कि आगे भी उनसे अकसर मुलाकात हो। वहीं, उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
[metaslider id="184930"













