घर की दराज या हैंडबैग में पड़ी रहने वाली छोटी-सी सेफ्टी पिन अगर 69 हजार रुपये की निकले, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? यही हुआ जब इटली के लग्जरी फैशन ब्रांड Prada ने एक साधारण सेफ्टी पिन को ‘Crochet Safety Pin Brooch’ के नाम से लॉन्च किया, जिसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.
Prada का नया ‘फैशन एक्सेसरी’ बना चर्चा का विषय
Prada ने इस पिन को मेटल से बनाया है, जिस पर रंग-बिरंगे धागों से क्रोशे डिजाइन लपेटा गया है और बीच में उनका क्लासिक लोगो जड़ा है. कंपनी के मुताबिक यह सिर्फ एक पिन नहीं, बल्कि ‘आधुनिक फैशन का प्रतीक’ है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि, ‘भाई, यही चीज 5 रुपये में मिल जाएगी, बस Prada का टैग हटा दो.’
जैसे ही Prada की यह सेफ्टी पिन ऑनलाइन आई, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी दादी इससे बेहतर बना देंगी, वो भी फ्री में.’ दूसरे ने कहा, ‘इतनी कीमत में तो मैं अपना पूरा वॉर्डरोब अपग्रेड कर लूं.’ कई लोगों ने इसे ‘फैशन के नाम पर ठगी’ बताया, तो कुछ ने लिखा, ‘इतना तो मुझ पर कर्ज है.













