राजधानी के दक्षिणी हिस्से के लिए राहत भरी खबर है। कचना ओवरब्रिज से कचना चौक तक बन रही फोरलेन सड़क का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने डामरीकरण की तैयारी पूरी कर ली है और इस सप्ताह से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस सड़क का निर्माण लगभग 11 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है, और यह जनवरी 2026 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी।
बारिश के कारण रूका था काम, अब फिर रफ्तार पकड़ रहा प्रोजेक्ट:-पीडब्ल्यूडी ने बरसात शुरू होने से पहले सड़क के दोनों किनारों पर गिट्टी बिछा दी थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण डामरीकरण रोकना पड़ा। अब मौसम अनुकूल होते ही सड़क पर पक्का फिनिशिंग लेयर बिछाई जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कचना से सड्डू, विधानसभा और मोवा की दिशा में रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती हैं, ऐसे में फोरलेन बनने से टै्रफिक दबाव काफी घटेगा।
तीन वार्डों के ढाई लाख लोगों को मिलेगा लाभ: फोरलेन सड़क बनने से खम्हारडीह, कचना, वीआइपी स्टेट, अशोका रतन, कचना हाउसिंग बोर्ड, पिरदा बाराडेरा, जोरा, चंडीनगर, पार्वती नगर और भावना नगर जैसे इलाकों के रहवासियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इन इलाकों की आबादी लगातार बढ़ रही है और अब तक यहां संकरी टू-लेन सड़क से लोगों का सफर सुरक्षित और तेज होगा।
अभी कचना चौक तक ही चौड़ीकरण, आगे की योजना अधर में:-विभाग की मूल योजना कचना ओवरब्रिज से लेकर ब्रम्हाकुमारीज आश्रम (सड्डू) तक सड़क को चौड़ा करने की थी। लेकिन बीच के हिस्से में सरकारी जमीन न होने के कारण परियोजना सीमित करनी पड़ी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी, इसलिए कचना ओवरब्रिज से कचना चौक तक 4.75 किमी तक का ही चौड़ीकरण हो रहा है।
स्ट्रीट लाइट लगेंगी:-पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क को आधुनिक स्वरूप देने की योजना बनाई है। इसके दोनों ओर पक्की नालियां बनाई जाएंगी और नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
[metaslider id="184930"
Previous Articleप्यार का खौफनाक अंत : नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दफनाया था शव, मिला नरकंकाल, आरोपी गिरफ्तार
Next Article अंदर नकली आरओ का धंधा, बाहर कोचिंग बोर्ड
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













