राजधानी रायपुर में डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ऑनलाइन सामान की डिलीवरी पूरी तरह ठप हो गई है क्योंकि लगभग 700 से अधिक डिलीवरी एजेंटों ने कंपनी की नई कार्य-नीतियों के विरोध में सामूहिक रूप से काम बंद कर दिया। बता दें यह हड़ताल अब शहर के अधिकांश हिस्सों में असर दिखा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी की नई नीतियों से नाराज होकर कर्मचारियों ने यह कदम उठाया है।
नई पॉलिसी बनी हड़ताल की वजह
जानकारी के अनुसार, ब्लिंकिट कंपनी ने हाल ही में डिलीवरी बॉय के वेतन में कटौती की है। साथ ही, डिलीवरी समय पूरा न होने पर पेनल्टी लगाने का नियम लागू किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने 10 मिनट में डिलीवरी पूरी करने की अनिवार्यता तय की है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है।16 घंटे तक काम, न आराम न ओवरटाइम
कई राइडर्स का कहना है कि उन्हें 16-17 घंटे तक लगातार काम करना पड़ता है, जिससे वे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परेशान हो चुके हैं. इसके बावजूद कंपनी की ओर से किसी तरह की राहत या अतिरिक्त भत्ता नहीं दिया जा रहा.
रायपुर शहर में ब्लिंकिट के करीब 700 से अधिक डिलीवरी पार्टनर काम करते हैं। इनमें से अधिकांश ने हड़ताल में शामिल होकर डिलीवरी पूरी तरह बंद कर दी है। इसका असर सीधे ग्राहकों पर पड़ रहा है, जिन्हें आवश्यक सामान समय पर नहीं मिल पा रहा है।













