एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने सोमवार को ग्रामीण यात्रियी सेवा (आरईएस) के उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत उसने चिरउवाड़ा के सचिव मनीराम कश्यप से मूल्यांकन रिपोर्ट जारी करने के लिए मांगी थी। मनीराम ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023-24 में जनपद पंचायत छिंदगढ़ में 6 लाख की लागत से पुलिया निर्माण किया गया था। इसके लिए मूल्यांकन रिपोर्ट की मांग की गई थीं। इस रिपोर्ट को जारी करने के लिए उप अभियंता प्रदीप बघेल 30 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा हैं। इतना ही नहीं, पुराने भवन के मूल्यांकन के नाम पर 40 हजार रूपये का अतिरिक्त कमीशन भी मांग रहा था।
[metaslider id="184930"













