एक दिसंबर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलेगा। मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य के 36 लाख घरेलू उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। 200-400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा, इससे छह लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इन उपभोक्ताओं को एक वर्ष तक की छूट दी गई हैं ताकि इस अवधि में वे अपने घरों में पीएम सूर्यघर मुफत बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित करा सके। 15 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा।
[metaslider id="184930"













