वैश्विक कीमतों में गिरावट के चलते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 3,900 रूपये गिरकर 1,25,800 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने का भी इस पर असर दिखा। चांदी की कीमतों पर भी दबाव रहा और यह 7,800 रूपये गिरकर 1,56,000 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। आगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैंनानी ने कहा, निवेशक इस सप्ताह जारी होने वाले अमेरिकी आर्थक आंकड़ो से फेडरल रिजर्व की नीतिगत दिशा के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे सोने और चांदी में भारी बिकवाली देखी जा रही हैं।
[metaslider id="184930"













