राजस्व निरीक्षक (आरआइ) पदोन्नति परीक्षा 2024 में धांधली की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीमों ने बुधवार को प्रदेशभर में 19 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी उन आरआइ के यहां की गई, जो हाल ही में पदोन्नत हुए हैं। इस दौरान भू-अभिलेख शाखा, इंद्रावती भवन में मानचित्रकार रामाज्ञया यादव को रायपुर में कचना स्थित उनके सरकारी आवास से हिरासत में लिया गया।
चौरसिया कालोनी में मंत्रालय के कर्मचारी राकेश डडसेना के घर से परीक्षा से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए। बेमेतरा में जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्याकर के घर पर भी जांच की गई। उल्लेखनीय है कि 10-10 लाख रूपये लेकर पटवारियों को आरआइ की परीक्षा पास कराने का मामला सामने आया था।
जांच एजेंसी ने रायपुर में 10, सरगुजा में चार, बिलासपुर, गरियाबंद, बेमेतरा, कांकेर और बस्तर में एक-एक जगह पर दबिश दी गई। छापे के दौरान संबंधित राजस्व निरीक्षकों (आरआइ) से पूछताछ की। टीम ने बिलासपुर के उसलापुर स्थित बाजपेई कैसल और अंबिकापुर के कोणार्क सिटी में आरआइ अभिषेक सिंह के निवास पर भी दबिश दी। अभिषेक सूरजपुर में पदस्थ हैं। अंबिकापुर में चार राजस्व निरीक्षकों के घर पर एक साथ छापेमारी की गई, जिनमें महुआपारा निवासी गौरीशंकर, फुंदुरडिहारी, निवासी नरेश मौर्य, बौरीपारा, शिकारी रोड निवासी धरमदेव लड़का शामिल हैं।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विदाई और भाजपा के सत्तारूढ़ होने के बीच की अवधि में पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआइ) के पद पर हुई पदोन्नति में गड़बड़ी का राजफाश हुआ था। यह मामला विधानसभा के पिछले बजट और मानसून सत्रों में उठाया गया था। पक्ष-विपक्ष के विधायकों के सख्त रूख के बीच राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन समिति और सीबीआइ से जांच की मांग खारिज करते हुए पहले जीएडी की कमेटी और फिर ईओडब्ल्यू से जांच कराने की घोषणा की थी। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जीएडी कमेटी की रिर्पोट के अध्ययन के बाद छापेमारी की है।
What's Hot
[metaslider id="184930"
Previous Articleअंधेरे में खड़े खराब ट्रक से टकराई स्कार्पियो, पांच की मौत
Next Article वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक और बुमराह
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













