आगरा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को आगरा पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके साथ 40 देशों के करीब 126 चुनिंदा मेहमान भी ताजमहल देखने आएंगे.
ट्रंप जूनियर अपने निजी विमान से दोपहर खेरिया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काफिले में सवार होकर वे सीधे ताजमहल पहुंचेंगे. उच्च सूत्रों के अनुसार, पूरा दौरा कुछ घंटों का ही होगा और इसके बाद वे वापस दिल्ली या अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आगरा पुलिस ने करीब 200 जवानों की ड्यूटी लगाई है, जिनमें एक एडीसीपी और दो एसीपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. ताजमहल के आसपास मल्टी-लेयर सिक्योरिटी रहेगी और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.यह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का भारत का दूसरा दौरा है. इससे पहले फरवरी 2018 में वे दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता आए थे. उस दौरान उन्होंने ट्रंप टावर्स के प्रोजेक्ट्स के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि खुद डोनाल्ड ट्रंप फरवरी 2020 में पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ आगरा आए थे.













