छत्तीसगढ़ की धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषाई पहचान, पुरखों, देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों तथा मान-सम्मान की रक्षा के लिए ‘छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता यात्रा’ का आयोजन 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को रायपुर में किया जा रहा है। सुबह 11 बजे यह पदयात्रा गुरु घासीदास प्लाजा, आमापारा से शुरू होकर राजभवन तक जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के तालाबों, नदियों, जंगल-पहाड़ों और कृषि भूमि को बाहरी हस्तक्षेप से बचाना है। पदयात्रा के दौरान, यात्रा दल शास्त्री चौक से गुजरते हुए कलेक्टर कार्यालय के पास छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती करेन्गे और अंबेडकर प्रतिमा को नमन करेन्गे। यात्रा का समापन राजभवन में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के साथ होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ी समाज एकजुट होकर समाज में समरसता और सद्भावना स्थापित करने का संकल्प लेगा।














